शनिवार, 21 अप्रैल 2018

इलै0हो0 से नाभी को गहरा आकृषक बनाना


                      इलै0हो0 से नाभी को गहरा आकृषक बनाना
आज के इस आधुनिक फैशनपरास्‍ती युग में खॉस कर महिलाओं में नाभी र्दशना वस्‍त्रों के पहनने का फैशन तेजी से बडा है । हर युवा महिलाये चाहती है कि उनकी नाभी गहरी आकृषक हो , परन्‍तु सभी महिलाओं की नाभी गहरी आकृषक नही होती कई महिलाओं की नाभी किसी जख्‍म की तरह से अनाकृषक होती है वही कई महिलाओं की नाभी गहरी न होकर सकरी एंव आकार में छोटी होती है इसकी वहज से वे नाभी र्दशना वस्‍त्र पहनने से वंचित रह जाती है । नाभी को गहरा आकृषक बनाने के लिये वे प्‍लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती है परन्‍तु प्‍लास्टिक सर्जरी सभी के वश की बात नही है । ब्‍युटी क्‍लीनिक व नीशेप क्‍लीनिक में नेवल कार्क , नेवल स्प्रिंग आदि की सहायता से भी नाभी को गहरा आकृषक बनाया जाता है । किसी भी चिकित्‍सा पद्धति में अभी तक तो दबाओं की सहायता से नाभी को गहरा आकृषक बनाने के विषय में जानकारी नही है । परन्‍तु इलैक्‍ट्रो होम्‍योपैथिक में एक घटना ने इस पर प्रकाश डाला । एक युवा लडकी जिसकी उम्र लगभग बीस वर्ष के आस पास होगी उसे पेट से सम्‍बन्धित कुछ परेशानीयॉ थी उसे एस-10 सी-10 जैसी दबाये दी गयी परन्‍तु लाभ पूरी तरह से नही हो रहा था इसलिये उसकी बीमारी के हिसाब से सी-15 दबा का चुनाव किया गया इस दबा को नियमित कुछ दिनों तक दिया जाता रहा इसी मध्‍य हमने देखा कि उस लडकी की नाभी जो सकरी एंव कम गहरी थी । सी-15 दबा के नियमित दिये जाने से काफी गहरी एंव आकार में चौडी होने लगी थी । इसे देख हमारे ब्‍युटी क्‍लीनिक के स्‍थानीय समन्‍वयक डॉ0 अनिता भटेले ने कहॉ कि यह आर्श्‍चय है कि सी-15 दबा के प्रयोग से इस लडकी की सकरी कम गहरी नाभी गहरी आकृषक हो गयी । इसके बाद हम लोगों ने इसका प्रचार प्रसार इलैक्‍ट्रो होम्‍योपैथिक चिकित्‍सकों में किया इसका परिणाम यह हुआ कि जितने भी लोगों ने इस दबा का प्रयोग नियमित रूप से लम्‍बे समय तक किया उन्‍हे इसके आशानुरूप परिणाम मिले । चूंकि नी शेप क्‍लीनिक में नाभी को गहरा आकृषक बनाने हेतु कई महिलाये आती है । हमने नीशेप क्‍लीनिक व पार्लस में इस दबा से नाभी को गहरा करने की दबा सी-15 को नियमित खिलाने एंव लगाने के बारे में बतलाया उन्‍होने इसका प्रयोग किया एंव परिणाम काफी उत्‍साह जनक रहे । कुछ चिकित्‍सकों का कहना है कि सी-15 दबा नाभी पर कार्य करती है परन्‍तु यदि इसके साथ बी ई अर्थात ब्‍लू इलैक्‍ट्रीसिटी का प्रयोग किया जाये तो परिणाम जल्‍दी मिल सकते है उनका कहना है कि ब्‍लू इलैक्‍ट्रीसिटी से नेवल की आट्री एंव बेन सुकड जाती है त्‍वचा व उस जगह के मसल्‍स सुकडते है एंव सी-15 नाभी एंव नाभी के आस पास की त्‍वचा मसल्‍स पर कार्य करती है इससे इन दोनो दबाओं के प्रयोग से नाभी गहरी आकार में चौडी आकृषक हो सकती है इन दोनो दबाओं को मुंह से तीन बार खिलाये एंव नाभी पर इसे नियमित लगाना चाहिये ।
इलैक्‍ट्रो होम्‍योपैथिक चिकित्‍सक से अनुरोध है कि वे इस प्रयोग को अवश्‍य अजमाये ,जैसाकि सभी जानते है कि एक समय मस्‍सों के लिये होम्‍योपैथिक में थूजा दबा ने जन सामान्‍य को होम्‍योपैथिक से परिचित करा‍ दिया था । यदि यह प्रयोग कामयाब होता है तो इलैक्‍ट्रो होम्‍योपैथिक से जन सामान्‍य परिचित होगी  एंव महिलाये जो अपनी नाभी को आकृषक गहरा बनाना चाहती है वे आप के पास इसके उपचार के लिये आयेगी ।
                                                डॉ0 जीनत खान
                                             नीशेप एक्‍सपर्ट एंव एम0डी इलै0   





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें