सोमवार, 24 जून 2019


नाभी मर्म चिकित्‍सा


नाभी मर्म चिकित्‍सा 






स्‍टूडेन्‍ट का प्रेक्टिकल चार्ट

स्‍टूडेन्‍ट का प्रेक्टिकल चार्ट






नाभी स्‍पंदन व रोग को पहचानने के लिये नाभी पर सर्किल वा लाईन बनाना



नाभी स्‍पंदन व रोग को पहचानने के लिये नाभी पर सर्किल वा लाईन बनाना

नाभी स्‍पंदन व रोग को पहचानने के लिये नाभी पर सर्किल वा लाईन बनाना


नाभी स्‍पंदन व रोग को पहचानने के लिये नाभी पर लाईन बनाना



    नाभी स्‍पंदन व रोग को पहचानने के लिये नाभी पर सर्किल वा लाईन बनाना





नाभी स्‍पंदन व रोग को पहचानने के लिये नाभी पर सर्किल वा लाईन बनाना

नाभी स्‍पंदन व रोग को पहचानने के लिये नाभी पर सर्किल वा लाईन बनाना

नीशेप क्‍लीनिक में नाभी को आकृषक बनाना


                       सैक्‍सी नाभी
आज के इस फैशनपरास्‍ती युग में महिलाओं की नाभी का गहरा आकृषक होना बहुत आवश्‍यक है क्‍योकि आज के इस फैशन के दौर में प्राय: सभी महिलाये नाभी र्दशना वस्‍त्र अधिक पहनती है , ताकि उनकी नाभी का प्रर्दशन हो सके, वैसे भी नाभी महिलाओं का एक सैक्‍सी अंग ऐसा है जिसका प्रर्दशन आसानी से किया जा सकता है यह किसी अश्‍लीलता की परिधि में भी नही आता सम्‍पूर्ण मर्यादाओं में रहते हुऐ भी महिलाये अपने आकृषक शरीर के उतार चढाओं को एंव सैक्‍सी कुछ अंगों का प्रर्दशन पूर्ण मयार्दा की सीमा में रहते हुऐ भी कर सकती है , और यह आज की मांग भी है यदि आप स्‍टाईलेस नही है तो आप को सामान्‍य भाषा में बहनजी जैसे शब्‍दों के सम्‍बोधन से गुजरना पड सकता है । जैसे साडी पहनने की कला कुछ लोगो में नही होती इससे कुछ महिलाये प्राय: साडी को नाभी से ऊपर पहनती है इससे एक तो पेट जहॉ पर वे सांडी को बांधती है वहा पर पेट का कुछ भाग ऊभार लिये होने से पेट बडा दिखने लगता है फिर नाभी जैसी सैक्‍सी अंग का प्रर्दशन नही होता कमर का अधिकाशं भाग साडी पहनने के गलत तरीके से छिप जाता है वही कुल्‍हे के उतार चढाव का पूर्ण प्रर्दशन नही हो पाता । चलो यह तो साडी की बात हुई परन्‍तु हम यहॉ पर सैक्‍सी नाभी की बात कर रहे है । सैक्‍सी नाभी याने पूर्णरूप से गहरी गोल नाभी एंव पेट पर नाभी बल का बना है । आज के इस युग में सैक्‍सी नाभी का इतना अधिक महत्‍व है कि यह सामान्‍य व्‍यक्तियों से लेकर फिल्‍मी दुनिया एंव टी वी सीरियल सभी में इस देखा जा सकता है । अब प्रश्‍न यह है कि सैक्‍सी नाभी क्‍या है तो जैसा हमने पहले कहॉ है सैक्‍सी नाभी याने पूर्ण रूप से गहरी एंव गोल नाभी ही सैक्‍सी नाभी होती है कुछ महिलाओं की नाभी कम गहरी, सकरी,या किसी जख्‍म के निशान की तरह होती है इतना ही नही कुछ महिलाओं की नाभी तो डण्‍टल की तरह से बाहर को निकली हुई होती है , कुछ नाभीयॉ गहरी तो होती है परन्‍तु उनमें धारीयों की संख्‍या अधिक होने से नाभी की गहराई पूर्णरूप से नही दिखती एंव नाभी धारीयॉ दिखने से नाभी के अंदर की धारीयॉ मटमैले या काले रंग की दिखती है इससे नाभी का आकृषण जाता रहता है । कई महिलाओं की नाभी गहरी तो होती है परन्‍तु उसमें नाभी धारीयों की जगह नाभी पर कुछ मसल्‍स नुमा पटटीया या धारीयों की तरह से मासल्‍स ऊभरे होते है इससे नाभी की गहराई स्‍पष्‍ट नही दिखती व नाभी आकृषण जाता रहता है । इन सभी समस्‍याओं का उपचार नीशेप क्‍लीनिक में बिना किसी चीडफाड के नेवल स्प्रिग व नेवल कार्क से आसानी से किया जा सकता है । नेवल स्प्रिंग एक साधारण स्‍टीललैस स्‍टील की नाभी के आकार की गोल स्पिंग होती है इसे सकरी नाभी या ऐसी नाभी जिनमें धारीयॉ या अनावश्‍यक मसल्‍स की लाईने  स्‍पष्‍ट दिखलाई देती हो उन्‍हे छिपाने व स्‍थाई रूप से ठीक करने हेतु नेवल स्प्रिंग का उपयोग किया जाता है । नेवल स्प्रिंग को सकरी नाभी या जिस नाभी को गहरी गोल करना हो नाभी के अन्‍दर डाल कर छोड दिया जाता है इससे स्प्रिंग अपने स्‍वाभाव के अनुसार नाभी के अन्‍दर जाते ही फैल जाती है एंव नाभी के आकार को पहले की अपेक्षा कुछ बडा कर देती है नेवेल स्पिंग चूं‍कि स्‍टील का एक पतला तार होता है जो नाभी के अन्‍दर जाते ही नाभी के अन्‍दर की मसल्‍स को दबाता है इससे एक तो तार मसल्‍स में इस प्रकार से दब जाता है कि दिखलाई ही नही देता दुसरा नाभी को गोलाकार में फैला देता है इस नाभी स्पिंग को आसानी से नाभी पर लगाया जा सकता है एंव इसे आसानी से निकाला जा सकता है । इसका प्रयोग भी दो प्रकार से होता है एक स्‍थाई जिसमें स्‍थाई रूप से इसे नाभी के अंदर लगा रहने दिया जाता है दूसरा अस्‍थाई रूप से इसमें कभी कभी महिलाये जिनकी नाभी सकरी व छोटी है या नाभी पर नाभी धारीयॉ दिखती है उन्‍हे छिपाने के लिये जब किसी फंग्‍शन ,पार्टी आदि में जाना होता है तब लगाती है एंव घर पर आकर उसे निकाल लेती है । इसके लगाने से नाभी पूर्ण गोलाकर गहरी सुन्‍दर दिखने लगती है । दूसरी विधि है नेवल कार्क इसमें नाभी पर एक कार्क जो नाभी के आकार से थोडा सा बडा होता है उसे नियमित रूप से लगा कर नाभी के आकार को बढाया जाता है ।  नाभी को गहरा आकृषक सैक्‍सी बनाने की नेशेप क्‍लीनिक की सम्‍पूर्ण जानकारीयॉ व इसके नि:शुल्‍क प्रशिक्षण की जानकारीयॉ निम्‍न साईड पर उपलब्‍ध है । आप नेवल स्पिंग गुगल की साईड पर टाईप कर देख सकते है । http://neeshep.blogspot.com
xxjeent.blogspot.com http://beautyclinict.blogspot.in beautyclinic.blogspot.com  http://battely2.blogspot.com
इस ईमेल पर सम्‍पर्क कर इसके नि:शुल्‍क प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है । ईमेल- battely2@gmail.com

                             डॉ0 जीनत खान (नीशेप विशेषज्ञ)
                               राझी जबलपुर मध्‍यप्रदेश
                           http://neeshep.blogspot.com