सोमवार, 19 मार्च 2018


नि:शुल्‍क कोर्स के सम्‍बन्‍ध में निर्देश


               नि:शुल्‍क कोर्स के सम्‍बन्‍ध में निर्देश
1- नि:शुल्‍क कोर्स केवल ई मेल पर ही संचालित है अत: आप जिस विषय में प्रवेश लेते है उसकी पाठय सामग्री आप को किस्‍तों में भेजी जाती है । भेजी गयी पाठय सामग्री का समय समय पर एग्‍जाम लिया जाता है उसमें पास होने पर ही आप को आगे की पाठय सामग्री भेजी जाती है । प्रत्‍येक भेजी सामग्री की मिलने की सूचना आवश्‍यक है अन्‍यथा आगे की पाठय सामग्री नही भेजी जायेगी साथ ही लम्‍बे समय तक आप की सूचना न मिलने पर आप का नाम अलग कर दिया जायेगा ।
2- नि:शुल्‍क कोर्स हमारे स्‍थानीय समन्‍वयकों द्वारा अलग अलग भाषीय क्षेत्र के हिसाब से है अत: हिन्‍दीय भाषीय क्षेत्र व अन्‍य भाषाओं के अलग समन्‍वयक है ।
इस लिये कुछ फार्म उनके यहॉ से जारी किये जाते है इसमें आप परेशान न हो वह हमारा काम है , थेवरी विषय में पास होने के बाद जब कभी भी आप के नगर या आप के आस पास के नगरों में हमारे नि:शुल्‍क प्रेक्‍टीकल प्रशिक्षण कैम्‍प लगते है उसमें आप को प्रेक्टिकल प्रशिक्षण स्‍थानीय समन्‍वयकों द्वारा दिया जाता है । यह नि:शुल्‍क प्रशिक्षण कैम्‍प उन्‍ही नगरों में आयोजित किये जाते है जहॉ पर कम से कम 25 छात्र हो ।  
3-यदि हमे ऐसा लगता है कि आप की अभिरूची हमारे पाठयक्रम में नही है तो हम आप का नाम अलग कर देगे एंव आप को आगे की पाठय सामग्री भेजना बन्‍द कर देगे क्‍योंकि नि:शुल्‍क कोर्स होने के कारण कुछ लोग अनावश्‍यक हमारे कोर्स से जुड तो जाते है परन्‍तु उनकी अभी रूची हमारे किसी भी कोर्स से नही होती ,आप से निवेदन है कि हमारे द्वारा संचालित सभी कोर्स नि:शुल्‍क है इस लिये इस बात का विषेश ध्‍यान रखा जाये कि इस कार्य में न तो हमारा खर्च हो न आप का । आप से निवेदन है कि आप हमारे इस प्रोगराम का प्रचार प्रसार करे एव अपने नगर से कम से कम 25 छात्र अवश्‍य अध्‍ययन हेतु तैयार करे , ताकि आप के यहॉ यह कैम्‍प अयोजित किया जा सके ।
4- हमारी जानकारीयॉ व अध्‍ययन कोर्स सभी को एक साथ एक ही सी सामग्रीयॉ भेजी जाती है इस लिये आप ने जिस विषय में प्रवेश लिये हो उसी विषय की सामग्री का अध्‍ययन कीजिये इसीलिये आप को सेलेबर्स भेज दिया गया है तथा प्रत्‍येक फाईल पर विषयों के प्रथम अक्षर व उस पर नम्‍बर दिये गये है उसे आप मिलाते जाये यदि कोई नम्‍बर छूट रहा है तो उसकी जानकारी तत्‍काल दे ताकि उस नम्‍बर की सामग्री आप को भेजी जा सके । फाईल पर इस प्रकार से नम्‍बर व प्रथम अक्षर दिये गये है जैस (ब्‍यूटी क्‍लीनिक 1-BC) (चीनीशॉग1-CNT) (नाभी चिकित्‍सा 1-N) आदि ।
5-हमारे कोर्स के वीडियों एंव फाईल व अन्‍य जानकारीया हमारी  साईड पर एंव हमारे स्‍थानीय समन्‍वयकों की साईडों पर है आप हमारी साईड पर या हमारे समन्‍वयकों की साईड पर जाकर सारी जानकारीयॉ प्राप्‍त कर सकते है । इसमें सम्‍बन्धित कोर्स के प्रेक्टिकल वीडियों है । इन साईड पर जाकर इसके फ्रेन्‍ड बने एंव हमारे कोर्स ,वीडियों आदि पर अपना अभिमत देने का कष्‍ट करे ताकि आगे की और भी साईडे आप को सम्‍बन्धित समन्‍वयक भेजते रहेगे   https://battely2.blogspot.com     http://beautyclinict.blogspot.in/
xxjeent.blogspot.com
6- हमारे पाठयक्रम के अध्‍ययन के बाद यदि आप भी अपना कोई वीडियों या अध्‍ययन सामग्री छात्रों के उपयोग हेतु भेजना चाहे तो आप भेज सकते है । आप का यह वीडियों हमारे सम्‍पूर्ण हिन्‍दुस्‍थान के छात्रों को भेजा जायेगा । तथा आप को 5 प्रतिशत अंक अन्तिम परिक्षा परिणाम में दिये जायेगे तथा प्रत्‍येक परिक्षा में 5 अंक दिये जायेगे ।
7-हमारी पाठय सामग्री का उपयोग प्रचार प्रसार में किया जा सकता है ।परन्‍तु इसे पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित कराना वर्जित है ।