रविवार, 12 अगस्त 2018

नाभी सौन्‍द्धर्य पर चर्चा


                          नाभी सौन्‍द्धर्य पर चर्चा
    

  सदियों से महिलाओं की गहरी नाभी आकृषण का केन्‍द्र रही है , वैसे तो महिलाओं की नाभी अकसर गहरी एंव सुन्‍दर होती है , परन्‍तु कुछ महिलाओं की नाभी गहरी आकृषक न होकर उपर की तरफ डण्‍टल की तरह से निकली हुई होती है , जो स्त्री के सम्‍पूर्ण सौन्‍द्धर्य को खत्‍म कर देती है इस प्रकार की नाभी से पेट का आकृषण तो कम हो ही जाता है बल्‍की एक कोमलांगनी स्‍त्रीय के प्रति कोमल भाव भी नष्‍ट हो जाता है । इसी प्रकार से कुछ महिलाओं की नाभी कम गहरी होने के साथ उसमें नाभी धारीयॉ स्‍पष्‍ट रूप से दिखलाई देती है इससे भी नाभी प्रदेश का आकृषण कम हो जाता है । कम गहरी नाभी एंव नाभी पर दिखने वाली धारीयों को नेवल स्प्रिंग से आसानी से छिपाया जा सकता है , जैसे कि पहले नीशेप क्‍लीनिक में इसके बारे में बतलाया गया है । नेवल स्प्रिंग नाभी के आकार की गोल स्‍टीललैस स्‍टील की एक स्प्रिंग होती है जो नाभी के अन्‍दर डाल कर छोड दी जाती है इससे दबाब के कम होते ही स्प्रिंग अपने मूल रूप में आ जाती है एंव इसके दबाब से नाभी धारीयॉ छिप जाती है एंव नाभी पहले की अपेक्षा गोल गहरी सुन्‍दर दिखने लगती है इसका प्रयोग आज कल युवा स्‍त्रीयों में पार्टी या फंगशन आदि में नाभी र्दशना वस्‍त्र पहनते समय किया जा रहा है । नाभी स्प्रिंग को कभी भी लगाया एंव निकाला जा सकता है ।
 दुसरी विधि है नेवेल कार्क से कम गहरी नाभी को गहरा गोल आकृषक बनाना इसमें नाभी की साईज का एक कार्क होता है उसे नाभी पर कुछ दिनों तक लगाने से नाभी कार्क के आकार की गहरी गोल हो जाती है इसका प्रयोंग भी महिलाये आसानी से कर अपनी नाभी को गहरा आकृषक बना सकती है ।नाभी को गहरा करने में नीशेप क्‍लीनिक या नेवल एक्‍युपंचर , तथा अन्‍य चिकित्‍सा पद्धतियों की मदत ली जा सकती है ।इलैक्‍ट्रोहोम्‍योपैथिक में सी-15 एंव जी ई दवा के नियमित प्रयोग से भी नाभी कुछ दिनों में गहरी आकृषक सुन्‍दर हो जाती है । नेवेल एक्‍युपंचर चिकित्‍सा में नेवल डस्‍ट की शक्तिकृत मात्रा को नाभी के मध्‍य पाईट पर पंचरिग करने से नाभी गहरी होने लगती है ।नाभी को गहरा आकृषक बनाने के विषय में आप इन साईडों पर वीडियों व लेख आदि देख सकते है एंव घर बैठे इस विषय को सीख सकते है यदि आप ब्‍यूटी पार्लर चला रही है तो अपने पार्लर में नी शेप क्‍लीनिक चालू कर अपनी आय को बढा सकती है । आज नी शेप क्‍लीनिक या पार्लर का व्‍यवसाय एक लाभ का व्‍यवसाय बनता जा रहा है । साथ ही गृहणीया अपने बचे हुऐ समय का सदउपयोग कर अपने घर में ही इस नीशेप पार्लर को प्रारम्‍भ कर सकती है ।    xxjeent.blogspot.com neeshep.blogspot.com
nabhi-22.blogspot.http://beautyclinict.blogspot.in/xxjeent.blogspot.comNindhishriwash .blogspot.com
                  
  
हमारे नि:शुल्‍क ब्‍यूटी क्‍लीनिक प्रशिक्षण में कुछ महिलायें आई थी उनके द्वारा कुछ प्रश्‍न हमारे मेल एडेस पर किये गये जिनकी संकाओं का समाधान किया जा रहा है । आप के भी कुछ प्रश्‍न हो तो आप ऊपर बतलाई साईडों के कमेन्‍ट कालम में अपनी समस्‍याये लिख सकती है आप की हर समस्‍याओं का हमारे एक्‍सपर्ट द्वारा जबाब दिया जायेगा ।
1-रागनी वर्मा सर मेरी उम्र लगभग 24 वर्ष है मेरी समस्‍या यह है कि मेरी नाभी कम गहरी है एंव सकरी तथा पूर्ण रूप से गोलाकार नही है , मेरे पति को गहरी नाभी पसंद है ,इसके लिये मुक्षे क्‍या करना होगा । क्‍या बिना सर्जरी के मेरी नाभी गहरी गोल एंव आकार में कुछ बडी साईज की हो सकती है । मैने कई पत्र पत्रिकाओं में पढा है कि नेवल स्प्रिंग से या कुछ दबाओं से नाभी गहरी हो सकती है ।
उत्‍तर आप ने ठीक पढा है नेवल स्प्रिंग व नेवल कार्क से नाभी को गहरा आकृषक बनाया जा सकता है आप हमारे ऊपर बतलाई साईडों पर नेवल कार्क व स्प्रिंग के ऊपयोग के बारे में जानकारीयॉ हासिल कर इसका प्रयोग स्‍ंवयम घर पर आसानी से कर सकते है । दवाओं में इलै0होम्‍यो0 की दबा व नेवल एक्‍युपंचर के बारे में हम पहल ही लिख आये है । सकरी कम गहरी नाभी के विषय में उपर की साईड में सारी जानकारीयॉ दी गयी है ।
प्रमिला ठक्‍कर सर मेरी उम्र लगभग 25 वर्ष के आस पास है मै एक कलाकार बनना चाहती हूं मै पिछले दिनों एक रियलटी शो में ओडीशन देने गयी थी परन्‍तु जैसे ही उन्‍होने मुक्ष नाभी से नीचे कपडे पहनाया तो मेरी सकरी नाभी की वहज से उन्‍होने मुक्षे निकाल दिया मै बहुत निराश हुई मैने अपनी नाभी को गहरा सुन्‍दर बनवान प्‍लास्टिक सर्जन से चर्चा की तो वह बहुत महगा उपचार बतला रहे है क्‍या नेवेल स्प्रिग व नेवल कार्क या आप की दबाओं से मेरी नाभी स्‍थाई रूप से गहरी आकृषक हो सकती है ।
उत्‍तर आप को मात्र नाभी की वजह से निकाल दिया गया यह जानकर दु:ख हुआ परन्‍तु वास्‍तव में जिस लाईन मे आप गयी है वहॉ सौन्‍द्धर्य ही सब कुछ है । फिर महिलाओं में गहरी गोल नाभी ही आकृषण का केन्‍द्र होती है । आप ने पूछा है कि नेवल स्प्रिंग व नेवल कार्क या हमारी दवाओं से नाभी को स्‍थाई रूप से गहरा गोल सुन्‍दर बनाया जा सकता है तो इसका जबाब है हॉ क्‍यो नही । नेवल स्प्रिग या नेवल कार्क का नाभी पर लम्‍बे समय तक लगे रहने से नाभी स्‍थाई रूप से गहरी एंव गोल आकृषक हो जाती है । इस उपचार से आज लाखों युवा महिलाये लाभान्‍वित हो रही है आप किसी नीशेप पार्लर या नीशेप क्‍लीनिक पर सम्‍पर्क कर इसका लाभ उठा सकती है ।
सविता सेन सर मै एक शादीसुधा महिला हूं मेरी उम्र 45 वर्ष है परन्‍तु मेरी नाभी सकरी कम गहरी है मै इसकी वजह से अन्‍य युवा महिलाओं की तरह नाभी र्दशना वस्‍त्र नही पहन पाती इससे मुक्षे बडी शमिन्‍दगी होती है दुसरा नाभी से ऊपर साडी पहनने से मेरा पेट और बडा दिखता है । अत: मुक्षे कुछ उपाय बतलाये ।
उत्‍तर :- आप से सही प्रश्‍न किया वास्‍तव में नाभी के आस पास का क्षेत्र पहले से ही कुछ मोटा होता है फिर साडी के खोसने से और बडा हो जाता है । इससे स्‍त्रीयों का फिगर पूरी तरह से खराब हो जाता है नाभी से नीचे बस्‍त्र पहनने से ही पेट व कमर पूरी तरह पतले आकृषक दिखते है । परन्‍तु यदि नाभी सकरी कम गहरी या डण्‍टल की तरह से निकली हुई हो तो यह बात सही है कि नाभी से नीचे वस्‍त्र नही पहने जा सकते आप हमारे बतलाई साईड पर जानकारीयॉ प्राप्‍त कर नेवल स्प्रिंग या नेवल कार्क का प्रयोग स्‍वयं घर पर करे एंव हमे इसके प्रयोग व परिणामों से अवगत अवश्‍य कराये ताकि दूसरे आप जैसी महिलाओं को हम आप के लाभ से अवगत करा सके । हमे उम्‍मीद है आप हमारे उत्‍तर से सन्‍तुष्‍ट होगी । नाभी जितनी गहरी होती है उतनी आकृषित दिखती है ऊपर कुछ फोटो डाले है आप उन्‍हे देखिये उसमें नेवल स्प्रिग एंव नेवल कार्क की फोटो है तथा कम गहरी सकरी नाभी की फोटो भी है ।
डॉ0 सिंह का अनुभव केश - पटना बिहार में स्‍थानीय फिल्‍म अभिनेत्री जिसका नाम मै यहॉ पर नही लेना चाहूंगा । उसके फिल्‍म के किसी गाने की शूटींग थी परन्‍तु वह अपनी नाभी को लेकर परेशान थी । उसकी नाभी सकरी एंव उसके अन्‍दर की नाभी धारीयॉ स्‍पष्‍ट रूप से दिख लाई दे रही थी इससे उसके पेट एंव नाभी का आकृषण कम हो गया था । फिल्‍म के डायरेक्‍टर ने उसकी सकरी एंव कम गहरी नाभी की वजह से उस गाने के लिये किसी दूसरी अभिनेत्री को लेने का विचार किया था इससे वह बहुत परेशान थी । चूंकि हमारा ब्‍यूटी क्‍लीनिक का नि:शुल्‍क केम्‍प बिहार के पटना में लगा हुआ था । किसी ने उस अभिनेत्री को हमारे यहॉ चलने वाले कैम्‍प की जानकारी दी । उसने हमसे फोन पर सारी बाते बतलाई एंव घर आने को कहॉ मै और पटना की नीशेप एक्‍सपर्ट श्रीमति कल्‍पना शुक्‍ला दोनो उसके बंगले पर पहूंचे । उसने अपनी सारी स्थिति से बतलाते हुऐ कहॉ कि अभिनेत्रीयों के आकृषण में नाभी का विशेष महत्‍व है मेरी नाभी सकरी एंक कम गहरी तथा नाभी पर स्‍पष्‍ट रूप से धारीयों के दिखने के कारण फिल्‍म डायरेक्‍ट ने किसी दूसरी अभिनेत्री को गाने की शूटीग के लिये लेने पर विचार किया है इससे मै बहुत परेशान हूं । उसने अपनी नाभी हमे दिखलाई उसकी नाभी गोलाई में सकरी थी जिस पर नाभी धारीयों की वजह से वह बहुत ही खराब दिख रही थी साथ ही कुछ नाभीयॉ पूर्ण गोलाकार न हो कर उस पर नाभी के अन्‍दर के अनावश्‍यक मोटी त्‍वचा की परतों की वजह से उसकी गहराई नही दिख रही थी । नाभी की गोलाई कम होने एंव त्‍वचा की परतो की वह से वह ढक चुकी थी फिर उसकी नाभी धारीयॉ की वहज से काले काले निशान उसके आकृषण का कम कर रहे थे । हमने विचार किया कि इसे नेवेल स्प्रिंग से गहरा आकार दिया जा सकता है परन्‍तु हम दोनो ने जो भी नेवल स्प्रिंग हमारे पास उपलब्‍ध थी उसे लगाया परन्‍तु एक भी स्पिंग फिट नही हुई ,हम दोनो ने विचार किया कि चॉदी की पतली तारनुमा पटटी को नाभी की गहराई मे डाल कर फैला दिया जाये तो नाभी का सकरापन एंव उस पर दिखने वाली त्वचा की परतों को आसानी से छिपाया जा सकता है । इसलिये हमने सुनार की दुकान से एक पतली चॉदी की पटटी (तार जैसी) बुलवाई एंव उसे नाभी के आकार एंव गहराई के अनुसार उसे हमने अपने अनुसार ठोक पीट कर बनाया फिर उसकी नाभी की गहराई के अन्‍दर डाल कर प्‍लास से फैला दिया । हमे खुद विश्‍वास नही हुआ कि वह चांदी का तार नाभी के गहरे भाग मे जा कर इस प्रकार से फैल कर सेट हो गया कि दिखलाई तक नही दे रहा था । उसकी नाभी गोल गहरी सुन्‍दर दिखने लगी जब उस अभीनेत्री ने अपनी गहरी नाभी को देखा तो उसे स्‍वय विश्‍वास नही हुआ कि इतनी सुन्‍दर गहरी एंव आकार में गोल नाभी कैसे हो गयी उसने हमसे पूछा भी कि कही ऐसा तो नही होगा कि गाने में हरकत की वहज से नाभी पर लगा तार गिर जाये एंव नाभी पुन: जैसी है वैसी ही हो जाये । हमने कहॉ कि इसे हमने नाभी की गहराई में इस प्रकार से फैला दिया है कि वह त्‍वचा एंव मॉस पर दबाब देते हुऐ फैला है इससे उसके गिरने की कोई संभावना नही है परन्‍तु इसे जब निकालना हो या कोई परेशानी हो तो आप इसे दबा कर प्‍लास से आसानी से निकाल सकते है । अभीनेत्री इस प्रयोग से बहुत खुश थी । उसने बतलाया कि आज ही उसके गाने की शूटीग है एंव इस प्रकार से आप ने बिना किसी चीर फाड किये नाभी को गहरा सुन्‍दर बना दिया मै बहुत खुश हूं आप लोग हमारी शूटिंग पर अवश्‍य आये परन्‍तु चूंकि हमारे नि:शुल्‍क प्रशिक्षण की वजह से हमने आने में अपनी असमर्थता जतलाई । शाम को ही उस अभीनेत्री का फोन आया उसने कहॉ गॉने की शूटिंग अच्‍छे से हो गयी नाभी पर लगाया तार नही गिरा एंव डायरेक्‍टर सहाब भी मेरे गहरी आकृषक नाभी को देख कर प्रशन्‍न थे तथा इस गाने के लिये जिस स्‍थानीय दूसरी अभीनेत्री को लेने का विचार किया था उसे कैंसिल कर दिया गया । हम लोग दुसरे दिन अपने अपने घर चले गये । परन्‍तु दो तीन दिन लगातार उस हीरोईन का फोन आता रहा उसने बतलाया कि तार अभी भी लगा है मैने उसे बतला दिया था कि यह तार कुछ दिनों में नाभी के अन्‍दर जहॉ इसे फॅसाया गया है उसकी चौडई बढने से वह गिर जायेगा । करीब पन्‍द्रह दिनों बाद पुन: फोन आया उसने बतलाया कि तार गिर गया है परन्‍तु नाभी अभी वैसी ही आकृषक दिख रही है हमने कहॉ पुन: इसमें पहले से कुछ अधिक व्‍यास का तार डालना पडेगा इस प्रकार से तार के वृत को बढाते बढाते करीब छै: सात माह के बाद यह स्‍थाई आकार लेगा अभिनेत्री ने पुन: आने का आमंत्रण दिया हमने उसकी नाभी पर लगभग छै: माह तक इसी प्रकार से तार के व्‍यास को बढाते हुऐ नाभी के आकार व वृत को एक निश्चित आकार में एंव गहरा दिखे इसके लिये कपिंग उपचार कि इससे नाभी के आस पास की मॉस के बढ जाने से नाभी अत्‍याधिक गहरी व आकृषक दिखने लगी थी उसकी नाभी में गजब की सुन्‍दरता आ गयी थी हमने नाभी पर नाभी बल बनाने के लिये उसे एक नाडे को बांधने की भी सहाल दी यह नाडा नाभी के मध्‍य से होते हुऐ बॉधा जाता है इससे जहा पर नाडा बॉधते है वहॉ पर नाभी पर एक बल पडने लगता है इससे नाभी और भी अधिक गहरी आकृषक दिखने लगती है उस अभिनेत्री ने आशानुरूप परिणामों से प्रशन्‍न हो कर वैसा ही किया । कुछ दिनों बाद पुन: उसका फोन आया उसने बतलाया कि उसकी नाभी अत्‍याधिक गहरी आकार में गोल तथा नाभी पर बल पडने के कारण और भी सुन्‍दर दिखने लगी है  भोजपुरी फिल्‍मों में अभिनेत्रीयों की नाभी को प्राथमिकता से फिल्‍माया जाता है इसलिये अब उसे कई भोजपुरी फिल्‍मो में जिसमें गहरी सुन्‍दर नाभी को प्राथमिकता दी जाती है मिलने लगी थी ।
संगीता मारू :- सर मै एक टी वी सीरियल में काम करने का प्रयास कर रही हूं वैसे तो मुक्षे एक दो सीरियल में छोटा मोटा काम मिल चुका है परन्‍तु मै इसमें सफल होना चाहती हूं मेरी नाभी वैसे तो गहरी है परन्‍तु नाभी धारीयों एंव उस पर मॉसल्‍स की दरारों की वजह से मेरी नाभी कम गहरी दिखती है मै चाहती हूं यह पूरी तरह से गोल व गहरी दिखे । क्‍यों कि टी वी सीरियल में कई जगह गहरी नाभी को फिल्‍माने के लिये ऐसी अभिनेत्रीयों की तलाश रहती है जिसकी नाभी गहरी एंव गोल आकृषक हो । आप मेरी नाभी की फोटो देख कर बतलाईये कि क्‍या यह नेवेल कार्क या नेवेल स्प्रिंग से पूरी तरह से गोल दिख सकती है ।
उत्‍तर :- आप का प्रश्‍न बहुत ही अच्‍छा है चूकि कई नाभी गहरी तो होती है परन्‍तु उस पर नाभी धारीयॉ जो नाभी के मध्‍य से होती हुई नाभी वृत पर खत्‍म होती है इससे मसल्‍स की दरारों की वहज से नाभी की गहराई छिप जाती है नाभी पूर्ण रूप से गोल नही दिखती यह समस्‍या प्राय: 50 प्रतिशत महिलाओं में होती है । इस फोटो को ध्‍यान से देखिये यह नाभी तो गहरी है परन्‍तु नाभी मसल्‍स जो नीचे की तरफ है नाभी की दोनो दिवारों को ढॅकने के कारण नाभी पूरी तरह से गोल नही दिख रही है इस नाभी को पूर्णरूप से गहरा गोल इसके अन्‍दर नेवल स्प्रिंग को डालकर किया जा सकता है नेवल स्प्रिग को अन्‍दर डालने पर नाभी का आकार पूर्ण गोलाकार हो जाता है नाभी की दरारे व धारीयॉ स्प्रिंग के दवाव से छिप जाती है । नाभी की दरारों व धारीयों की  वजह से उनके नाभी का आकृषण खत्‍म हो जाता है । आप के द्वारा भेजी फोटों को हमने देखा इस प्रकार की नाभी पर जो धारीयॉ या मासल्‍स की दरारे है उसे नेवेल स्प्रिंग से आसानी से छिपाया जा सकता है । जैसा कि पहले भी बतलाया जा चुका है कि नेवेल स्प्रिंग एक साधारण सी स्प्रिंग होती है जिसे नाभी के अन्‍दर डालकर छोड दिया जाता है इससे स्प्रिंग अपने स्‍वाभाविक अवस्‍था में आते ही वह नाभी धारीयों को एंव नाभी के मसल्‍स को छिपा देती है इससे नाभी पूर्ण गोलाकार अवस्‍था में आ जाती है । इसका प्रयोग आप चाहे तो स्‍थाई एंव अस्‍थाई रूप से कर सकती है ।
बबिता खरे :- मेम  नेवेल स्प्रिंग चीर फॉड कर लगाते है क्‍या नेवल स्प्रिंग को लगाने से र्दद होता है । इसे किसी जानकार से लगवाना चाहिये या स्‍वंय भी इसे लगा सकते है ।
उत्‍तर :-आप के प्रश्‍न के उत्‍तर मे मै यह कहना चाहूंगी कि नेवल स्प्रिंग एक साधारण सी स्प्रिंग है इसे दवा कर नाभी के अन्‍दर छोड दिया जाता है जैसा कि स्प्रिंग का स्‍वाभाव है वह नाभी के अन्‍दर जाते ही जब उसे छोडा जाता है वह अपने स्‍वाभाविक स्थिति में आ जाती है इससे उसके दबाओं की वजह से वह नाभी की धारीयों एंव असमान्‍य तरीके से फैली दरारों को दबा कर उसे स्पिंग के आकार की गोल साईज के आकार मे ला देती है इससे नाभी गोल गहरी दिखने लगती है । नेवेल स्प्रिंग को लगाने के लिये किसी भी प्रकार के चीर फॉड की आवश्‍यकता नही है इसे नाभी के अन्‍दर दवाकर छोड दिया जाता है । इसे लगाने पर किसी भी प्रकार का र्दद नही होता इसे आप चाहे तो अपने घर पर ही लगा सकते है एंव जब चाहे आसानी से निकाल सकते है ।  
संगीता माधवानी :- मैडम जी मै लखनऊ से हूं मेरी उम्र करीब करीब 45 वर्ष है लखनऊ मे मेरा एक ब्‍यूटी पार्लर भी है मै पार्लर के साथ अपने क्‍लीनिक में ब्‍यूटी क्‍लीनिक की कुछ सुविधाये अपने ग्राहकों को देना चाहती हूं जैसे टैटू ,पिर्यसिंग, नीशेप क्‍लीनिक आदि  । हमे पता चला है कि आप के यहॉ से नि:शुल्‍क पत्राचार के कोर्स चलते है । अत: हमे इसकी जानकारी देने की कृपा करे ।
उत्‍तर :- हमारे यहॉ जो कोर्स चलते है सभी पूर्णत: नि:शुल्‍क है एंव सारे कोर्स का अध्‍ययन घर बैठे किया जा सकता है , प्रेक्टिकल नालेज हेतु आप के आस पास जहॉ कही भी नि:शुल्‍क प्रशिक्षण कैम्‍प लगते है उसकी सूचना आप को दे दी जाती यह कैम्‍प तीन या चार दिवसीय होता है  इसे अटैन्‍ड कर आप प्रक्टिकल प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकते है । इसकी परिक्षाये व कोर्स सभी मेल से भेजे जाते है । आप अपनी सुविधानुसार इन कोर्स का अध्‍ययन घर पर कर सकते है इसकी कोई फीस नही लगती । हम आप को एक जानकारी और दे दे वह यह है कि यह प्रशिक्षण दा आल्‍टरनेटिव डब्‍लपमेन्‍ट एण्‍ड रिर्सच मिशन के माध्‍यम से चलता है उसकी एक शाखा हमारी है । इसकी पूरी जानकारीयॉ आप को निम्‍न साईड से आप को प्राप्‍त हो जायेगी ।  
http://xxjeent.blogspot.com
 neeshep.blogspot.com 
nabhi-22.blogspot.
xxjeent.blogspot.com
Nindhishriwash .blogspot.com
http://beautyclinict.blogspot.in/
https://battely2.blogspot.com



डॉ0 नीलम सिसोदिया छिदवाडा :- सर मै यह जानना चाहती हूं कि नी शेप क्‍लीनिक क्‍या है । आज कल इसकी बडी चर्चा है ।
उत्‍तर :- नी शेप क्‍लीनिक एक किस्‍म का ब्‍यूटी पार्लर जैसा ही है परन्‍तु इसमें मुख्‍य रूप से नाभी को गहरा एंव आकृषक बनाया जाता है । साथ ही पेट को स्‍लीम आकृषक बनाने का कार्य होता है । आज कल महिलाओं में नाभी र्दशना वस्‍त्रों के पहनने के कारण , वे चाहती है कि उनकी नाभी गहरी आकृषक दिखे । जैसाकि हम सभी इस बात को अच्‍छी तरह से जानते है कि सभी महिलाओं की नाभी आकृषक गहरी नही होती । कई महिलाओं की नाभी डण्‍टल की तरह बाहर को निकली होती है तो कुछ महिलाओं की नाभी जख्‍म की तरह से दिखलाई देती है इसी प्रकार कई महिलाओं की नाभी आकार मे छोटी या उस पर नाभी धारीयों के स्‍पष्‍ट दिखने के कारण आकृषक नही दिखती इस प्रकार की नाभी को नीशेप क्‍लीनिक में गहरा गोल आकृषक बनाया जाता है । साथ ही नीशेप क्‍लीनिक में पेट पर बने स्‍ट्रेचमार्क को खत्‍म किया जाता है इसका कोर्स आप घर बैठे सीख सकते है । हमने ऊपर कुछ साईड बतलाई है उस पर आप को सारी जानकारीयॉ असानी से मिल जायेगी ।











                                  डॉ0 जीनत खान नीशेप एक्‍सपर्ट
                                         जबलपुर मध्‍यप्रदेश











1 टिप्पणी: