मोटापा कम करने का एक्युपंचर पाईंट
मोटापे का कारण शरीर
के कुछ हिस्सों में विशेष कर ऐसे हिस्सो में अधिक होता है जहॉ पर शरीर से कम काम
लिया जाता है । जैसे पेट ,जांध कुल्हे आदि परन्तु कुछ व्यक्तियो में मोटापा सम्पूर्ण
शरीर में होता है । एक्युपंचर में मोटापे को कम करने ऐवम चबी को घटाने के लिये
निम्न पाईट पर एक्युपंचर पाईन्ट पर पंचरिग कर उचित परिणाम प्राप्त किया जा
सकता है । वैसे यह नेवल एक्युपंचर चिकित्सा में प्रयोग किये जाने वाला पाईट है ।
इस चित्र को ध्यान से देखिये
इसमें क्रमाक 1 से 6 तक के पाईट है यही है मोटापा व शरीर से अनावश्यक चर्बी को कम
करने के पाईन्ट क्रमाक 1,2,5,6 यह रिन चैनल पर पाये जाने वाले पाईट है ।
पाईन्ट नम्बर
-1 यह नाभी या रिन-8 से डेढ चुन नीचे रिन चैनल पर पाई जाती है यहां
पर रिन -6 पाईन्ट होता है
पाईन्ट नम्बर
-2 यह रिन-5 बिन्दू है इसकी दूरी नाभी से दो चुन नीचे रिन चैनल पर
होती है ।
पाईन्ट नम्बर
-3 इसकी दुरी पाईन्ट नम्बर 2 से दो चुन आडी रेखा में दोनो तरफ होती
है जहॉ पर स्टोमक-27 पाईन्ट पाया जाता है ।
पाईन्ट नम्बर-4 इसी
स्थिति रिन-8 बिन्दू या नाभी मध्य से दो चुन की दूरी में आडी रेखा में दोनो तरफ
होती है । जहॉ पर स्टो-25 पाईन्ट होता है ।
पाईन्ट नम्बर-5 यह बिन्दू नाभी या रिन-8 पाईन्ट
से एक चुन रिन चैनल पर ऊपर की तरफ होती है जहॉ पर रिन-9 पाईन्ट होता है ।
पाईन्ट नम्बर-6 यह बिन्दू नाभी या रिन-8 पाईन्ट
से चार चुन ऊपर रिन चैनल पर पाई जाती है जहॉ पर रिन- 12 पाईन्ट होता है ।
उक्त छै: पाईन्टस पर
पंचरिग कर मोटापे को कम किया जाता है । होम्योपंचर उपचार में लक्षणों को ध्यान
में रख कर उक्त पाईट पर होम्योपैथिक की शक्तिकृत औषधियों का उपयोग किया जाता है
। एक्युप्रेशर चिकित्सा एंव ची नी शॉग उपचार में उक्त पाईट पर दबाब व मिसाज
तकनीकी से उपचार कर मोटापे को कम किया जाता है ।
G:\BC-Year-2016-17\Acupanthure\Acupanthure\मोटापा कम करने का एक्युपंचर पाईंट.doc
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें