शनिवार, 21 अप्रैल 2018

ब्‍युटी पार्लर को ब्‍युटी क्‍लीनिक में क्‍यों बदले ?


              ब्‍युटी पार्लर को ब्‍युटी क्‍लीनिक में क्‍यों बदले ?
         ब्‍यूटी क्‍लीनिक मे स्‍वारोजगार की अपार संभावनाये
     
    ब्‍युटी पार्लर को ब्‍युटी क्‍लीनिक में क्‍यों बदले ? चूंकि आज के व्‍यवसायीक प्रतिस्‍पृद्धा की वजह से स्‍थानीय ब्‍युटी पार्लर घाटे का सौदा बन कर रह गयी है । इसका प्रमुख कारण है स्‍थानीय ब्‍युटी पार्लर से प्रशिक्षण लेकर ही महिलाये अपना ब्‍युटी पार्लर खोलती है उनके पास अत्‍याधुनिक ब्‍युटी पार्लस की तकनीकी का ज्ञान नही होता न ही वे अपने ग्राहकों को अत्‍याधुनिक ब्‍युटी पार्लस की सुविधाये उपलब्‍ध नही करा पाती । चिकित्‍सा से सम्‍बन्धित कई समस्‍याओं का निदान भी उनके पास नही होता । स्‍थानीय ब्‍युटी पार्लस में केवल फेसियल ,श्रृगार, आईब्रों , बालों का काटना ,बेक्‍स जैसा कार्य किया जाता है जो उनके आस पास खुले सभी ब्‍युटी पार्लस में उपलब्‍ध होता है इससे काम्‍प्‍टीशन बढता है एंव आमदनी भी कम होती है । ब्‍युटी क्‍लीनिक में ग्राहकों की कई सुविधायें उपलब्‍ध होती है । जैसे टैटू आर्ट , बी गम से बालों को बिना किसी र्दद के निकालना , पिर्यसिंग जिसमें नाक कान की तरह से शारीर के आकृषक अंगों को बिना र्दद के छेदना , मस्‍से मुंहासे एंव ब्‍लैक हैड का उपचार ,शरीर के कई आकृषक अंगों को उम्र के हिसाब से कपिंग विधि से उभारना , स्‍ट्रेचमाकै का उपचार , त्‍वचा को गोरी स्निगंध बनाना , नीशेप क्‍लीनिक में पेट को स्‍लीम आकृषक बनाने के साथ नाभी को गहरा  आकृषक बनाना, मेगनेट थैरापि , प्राकृतिक चिकित्‍सा , के साथ नाभी स्‍पंदन से सौन्‍र्द्धय समस्‍याओं का निदान , ची नी शॉग उपचार से सौर्न्‍दृय समस्‍याओं का उपचार आदि ।
ब्‍युटी क्‍लीनिक की कई ब्रॉच है ब्‍युटी पार्लर संचालक इसे अपनी सुविधानुसार घर बैठे इसे आसानी से किस्‍तों में एक एक ब्रॉच की जानकारीयॉ  सीख सकती है , इसकी समस्‍त जानकारीयॉ मेल से किस्‍तों में भेजी जाती है । आप अपनी सुविधानुसार एक एक बॉच में प्रवेश लेते जाये एंव जो भी मेंल आप को मिलते जाये उसका अध्‍ययन करते जाये । एक ब्रॉच का अध्‍ययन करने के बाद दूसरे ब्रॉच में प्रवेश ले एंव उसका अध्‍ययन करते जाते इस प्रकार थेवरी का नालेज आप को होता जायेगा प्रेक्टिकल ज्ञान हेतु इस प्रकार की व्‍यवस्‍था है जिसमें आप को आप के नगर में 20 छात्र होने पर यह प्रेक्टिकल बिलकुल नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराया जायेगा । यदि 20 से कम छात्र होगे तो आप को आप के आस पास के जिस नगर में यह नि:शुल्‍क प्रशिक्षण चलेगा उसमें आप को शामिल होना पडेगा । यहॉ पर एक बात का आप को ख्‍याल रखना आवश्‍य है प्रत्‍येक भेजे गये पाठय सामग्रीयों का एक्‍जाम मेल पर होगा एंव उत्‍तर आप को मेल से ही देना है उसमें पास होने पर ही आप को आगे का कोर्स भेजा जायेगा साथ ही आप को जो मेल भेजा जाता है उसकी सूचना तत्‍काल देना होगी तभी आगे का कोर्स भेजा जायेगा । चूंकि कई छात्र इस कोर्स में प्रवेश तो ले लेते है परन्‍तु उनका इस विषय में रूचि नही होती इस लिये यह व्‍यवस्‍था की गई है कि मेल के प्राप्‍त होने की सूचना प्रत्‍येक छात्र को देना होगी साथ ही भेजे गये विषयों में पास होना होगा । स्‍थानीय ब्‍लागर साईड पर कुछ लोगों द्वारा हमारे पाठयक्रम कों प्रकाशित किया है परन्‍तु आप को सूचित किया जाता है यह मात्र आप की सुविधा हेतु है इस पर आप निर्भर न रहे एंव मेल से ही अपने कोर्स को प्राप्‍त करते जाये । ब्‍लागर साईड की हम निन्‍दा नही करते इसकी हम भूरी भूरी प्रसंन्‍शा करते है । आप भी अपना ब्‍लाग बनाईये तथा दुसरों के ब्‍लाग पर जाते है तो उस पर कमेन्‍ट कीजिये, लाईक कीजिये,एंव उनके फ्रेन्‍ड बनिये यह अच्‍छी बात है इससे इस कोर्स के ज्ञान का आदान प्रदान होगा । आप अपनी समस्‍याओं को एक दुसरे से शेयर भी कर सकते है । हमारा दॉवा है यदि आप ब्‍युटी क्‍लीनिक को कोर्स कर लेते है तो अपने शहर में आप ही एक मात्र इस विषय के जानकार होगे । इसका फायदा आप को मिलेगा चूंकि आप अपने ग्राहको को ऐसी सुविधाये उपलब्‍ध करायेगे, जो आप के नगर के स्‍थानीय ब्‍युटी पार्लस उपलब्‍ध नही करा सकते इससे आप का प्रचार प्रसार बिना किसी विज्ञापन एंव खर्च के अपने आप होने लगेगा अर्थात आप का नेटवर्क अपने आप बनने लगेगा । इससे ग्राहकों की संख्‍या बढेगी एंव आप की आमदनी भी बढने लगेंगी । ब्‍यूटी क्‍लीनिक में किये जाने वाले कार्यो का पारिश्रमिक या शुल्‍क भी मुंह मॉगा मिलता है । साथ ही ब्‍युटी क्‍लीनिक की सेवाये अधिकतर साधन सम्‍पन्‍न परिवारो द्वारा कराई जाती है ।
ब्‍यूटी पार्लर एंव ब्‍यूटी क्‍लीनिक का नि:शुल्‍क कोर्स हमारी समाजसेवीय संस्‍था द्वारा संचालित है । जरूरतमंद एंव ऐसी महिलाये जो इस कोर्स को अपने स्‍वारोजगार का साधन बनाना चाहते हो वे इन साईड पर एंव ईमेल एड्रेस पर सम्‍पर्क कर घर बैठे इस कोर्स को कर सकते है ।
https://battely2.blogspot.com
http://beautyclinict.blogspot.in/
xxjeent.blogspot.com
neeshep.blogspot.com 
          

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें