शुक्रवार, 30 जून 2017

ब्‍युटी पार्लर व्‍यवसाय को जोडे आधुनिक ब्‍युटी क्‍लीनिक से जोडे

   ब्‍युटी पार्लर व्‍यवसाय को जोडे आधुनिक ब्‍युटी क्‍लीनिक                      से जोडे



       ब्‍युटी पार्लर व्‍यवसाय आज के इस प्रतिस्‍पद्धा के कारण घाटे का सौदा हो गया है इसका मूल कारण है आज ब्‍युटी पार्लर गली चौराहे से लेकर गली गली खुलते जा रहे है फिर इसका प्रशिक्षण स्‍थानीय प्रशिक्षण संस्‍थाओं से प्राप्‍त किया जाता है अत: उन्‍हे नई तकनीकी की जानकारीयॉ नही होती जैसे बालों की ग्रोथ को कम करने की नई तकनीकी , मस्‍से, मुंहासे ,ब्‍लैक हैड ,स्‍ट्रेचमार्क के निशान ,अनावश्‍यक मोटापा , स्‍त्रीय सुलभ अंगों का विकसित न होना आदि की जानकारीयॉ उन्‍हे नही होती इसलिये उनका व्‍यवसाय घाटे का सौदा बनता जा रहा है ब्‍युटी क्‍लीनिक ब्‍युटी पार्लर की नई आधुनिक तकनीकी है । इससे सभी प्रकार के सौन्‍दद्धर्य समस्‍याओं का उपचार संभव है । ब्‍युटी क्‍लीनिक में नीशेप क्‍लीनिक , बी गम थैरापी , ची नी शॉग उपचार ,नाभी स्‍पंदन से रोगों की पहचान व निदान , होम्‍योपंचर से सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का निदान ,नेवल होम्‍योपंचर से सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का उपचार किया जाता है । इसके नि:शुल्‍क प्रशिक्षण का लाभ ब्‍युटी पार्लर संचालक उठा सकते है । 


https://battely2.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें