शुक्रवार, 30 जून 2017

नाभी को आकृषक लुक की नि:शुल्‍क जानकारी

           नाभी को आकृषक लुक की नि:शुल्‍क जानकारी
       --------------------------------------------------------
      
     स्‍त्रीयों में गहरी आकृषक नाभी का विशेष महत्‍व है परन्‍तु अधिकाश स्‍त्रीयों की नाभी आकृषक गहरी नही होती । इस लिये वे नाभी दृश्‍ना वस्‍त्रों के पहनने से वंचित रह जाती है जबकि आज के इस आधुनिक युग में प्राय: महिलाये नाभी दृश्‍ना वस्‍त्र पहनना अधिक पसंद करती है । इसलिये गहरी आकृषक नाभी का अपना एक अलग ही महत्‍व होता है । सकरी या डण्‍टल की तरह से बाहर को निकली नाभी या फिर नाभी पर धारीयॉ आदि नाभी के आकृषण को कम कर देती है । इस प्रकार की नाभी को गहरा आकृषक नेवल कार्क या नेवल स्प्रिंग तथा कुछ दबाओं एंव प्राकृतिक उपचार की सहायता से बनाया जा सकता है । नाभी को गहरा आकृषक आसानी से कुछ प्रयासों से आप स्‍वयं बना सकती है । इसकी सम्‍पूर्ण जानकारी आप को नि:शुल्‍क प्रदान की जा सकती । आप इसकी जानकारी इस साईडों पर भी प्राप्‍त कर सकते है ।
neeshep.blogspot.com 


ब्‍युटी पार्लर व्‍यवसाय को जोडे आधुनिक ब्‍युटी क्‍लीनिक से जोडे

   ब्‍युटी पार्लर व्‍यवसाय को जोडे आधुनिक ब्‍युटी क्‍लीनिक                      से जोडे



       ब्‍युटी पार्लर व्‍यवसाय आज के इस प्रतिस्‍पद्धा के कारण घाटे का सौदा हो गया है इसका मूल कारण है आज ब्‍युटी पार्लर गली चौराहे से लेकर गली गली खुलते जा रहे है फिर इसका प्रशिक्षण स्‍थानीय प्रशिक्षण संस्‍थाओं से प्राप्‍त किया जाता है अत: उन्‍हे नई तकनीकी की जानकारीयॉ नही होती जैसे बालों की ग्रोथ को कम करने की नई तकनीकी , मस्‍से, मुंहासे ,ब्‍लैक हैड ,स्‍ट्रेचमार्क के निशान ,अनावश्‍यक मोटापा , स्‍त्रीय सुलभ अंगों का विकसित न होना आदि की जानकारीयॉ उन्‍हे नही होती इसलिये उनका व्‍यवसाय घाटे का सौदा बनता जा रहा है ब्‍युटी क्‍लीनिक ब्‍युटी पार्लर की नई आधुनिक तकनीकी है । इससे सभी प्रकार के सौन्‍दद्धर्य समस्‍याओं का उपचार संभव है । ब्‍युटी क्‍लीनिक में नीशेप क्‍लीनिक , बी गम थैरापी , ची नी शॉग उपचार ,नाभी स्‍पंदन से रोगों की पहचान व निदान , होम्‍योपंचर से सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का निदान ,नेवल होम्‍योपंचर से सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का उपचार किया जाता है । इसके नि:शुल्‍क प्रशिक्षण का लाभ ब्‍युटी पार्लर संचालक उठा सकते है । 


https://battely2.blogspot.com

नि:शुल्‍क कोर्स एंव प्रशिक्षण

            नि:शुल्‍क कोर्स एंव प्रशिक्षण
 अत्‍याधुनिक ब्‍युटी पार्लर ,ब्‍युटी क्‍लीनिक , ची नी शॉग , होम्‍योपंचर ,एक्‍युपंचर तथा नाभी स्‍पंदन से रोगों की पहचान एंव निदान ,आईरोडोलोजी से बीमारीयों की पहचान ,
   उक्‍त सभी कोर्स पूर्णत: नि:शुल्‍क है जो पत्राचार के माध्‍यम से आसानी से घर बैठे किये जा सकते है । पाठय सामग्री आप को आप के ईमेल एड्रेस से किस्‍तो में भेजी जायेगी तथा भेजे गई पाठय सामग्री की परिक्षा में पास होने पर आगे की पाठय सामग्री भेजी जायेगी । परिक्षा मेल से ही होगी । सम्‍पूर्ण सैद्धान्तिक विषय में पास होने के पश्‍चात फाईनल एग्‍जाम होगे जो मेल से ही होते है । फाईनल एग्‍जाम के पूर्व तीन दिवसीय प्रेक्टिकल प्रशिक्षण होगा जो आप के यहॉ 20 से 25 छात्र होने पर आप के नगर में आयोजित किया जायेगा यदि इससे कम छात्र है तो आप को प्रशिक्षण लेने जहॉ कही भी आप के आस पास के नगरों में प्रशिक्षण शिविर लगेगा उसमें आप को जाना होगा । चूंकि फाईनल एग्‍जाम में प्रेक्टिकल्‍स होगे तत्‍पश्‍चात ही आप को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा ।

      हमारी साईड पर सम्‍बन्धित विषयों की जानकारीयॉ एंव पाठयक्रम अपलोड है आप उसका भी लाभ ले सकते है । https://battely2.blogspot.com